Published By : Pravesh Gautam
Dec 19,2018 | 08:50:00 am IST | 9266
द करंट स्टोरी। अमेरिकी संगीतकार व अभिनेता लिन-मैनुएल ने कहा कि उनके चार वर्षीय बेटे सेबेस्टियन को फिल्म 'मैरी पॉपपिन रिटर्न्स' के सेट पर उनके साथ जाना अच्छा लगता था।
लिन ने कहा, "मैंने अपने बेटे को सेट पर लाता था। हर बार जब हम एक संगीत दृश्य फिल्माते थे और वह मुझे 500 नर्तकों और बाईकर्स के बीच नाचते देख बहुत खुश होता था। मैं जीवन में कभी भी उसके चेहरे का वह भाव नहीं भूल सकता हूं।"
'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, लिन-मैनुएल (38) का एक 10 माह का बेटा फ्रैंसिस्को भी है।