श्रीराम राघवन: अवॉर्ड सोने पर सुहागा हैं

Published By :  Pravesh Gautam

Dec 17,2018 | 01:20:00 pm IST |  11765

द करंट स्टोरी। स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत चार श्रेणियों में पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'अंधाधुन' के निर्देशक श्रीराम राघवन बहुत रोमांचित हैं। उनका कहना है कि अवॉर्ड सोने पर सुहागा जैसे हैं। आयुष्मान खुराना और तब्बू अभिनीत फिल्म अंधाधुन के लिए राघवन को बेस्ट डायरेक्टर के साथ साथ बेस्ट फिल्म लेखन के लिए अरिजीत विश्वास, योगेश चांदेकर, हेमंत राव, पूजा लाधा सुरती और राघवन को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट एडिटिंग के लिए पूजा लाधा सुरती और बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए मधु अपसरा को अवार्ज से नवाजा गया।

राघवन ने एक बयान में कहा, "मैं 'अंधाधुन' को मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं। इसके बाद इन अवॉर्ड का मिलना सोने पर सुहागा जैसा है।"

उन्होंने कहा, "इस तरह की फिल्म को न केवल पूर्ण रचनात्मक आजादी की आवश्यकता होती है बल्कि इसके निर्माता के विश्वास और समर्थन की भी आवश्यकता होती है और मुझे यह संजय राउत्रे और मैचबॉक्स पिक्चर्स से भरपूर मिला। आगे भी इस तरह के सहयोग की उम्मीद है।"

'अंधाधुन' बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म के रूप में उभरी। फिल्म ने समीक्षों और दर्शकों की प्रशंसा प्राप्त की। आईएमडीबी ग्राहक रेटिंग द्वारा निर्धारित यह 2018 की शीर्ष भारतीय फिल्म भी है।

Tags :