Published By : Pravesh Gautam
Dec 13,2018 | 08:55:00 am IST | 12802
द करंट स्टोरी। स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। कपिल देरी से विवाह स्थल पर पहुंचे।
दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं।
कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी। उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी। साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी।
कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर भी शेयर की।
कपिल की लोकप्रियता को देखते हुए विवाह स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे।
शादी में पहुंचे एक मेहमान ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि जोड़े के परिवारों के करीबी लोग, उनको दोस्त शादी में मौजूद थे।
इसके साथ ही कॉमेडी इंडस्ट्री के भी कुछ लोग शादी में शरीक होने आए थे।
खाने की बात करें तो पंजाबी खाना परोसा गया था। इसके साथ ही कुछ विशेष थाई व्यंजन भी थे।