प्रख्यात अभिनेता कादर खान का टोरंटो में निधन

Published By :  Pravesh Gautam

Jan 01,2019 | 10:10:00 am IST |  12745

द करंट स्टोरी।  प्रख्यात अभिनेता-निर्देशक कादर खान का कनाडा के टोरंटो के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे।

उनके परिवार के एक सदस्य ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि की।

कादर (81) के परिवार में उनकी पत्नी हजरा, बेटा सरफराज, बहू और पोते-पोती हैं।

एक करीबी रिश्तेदार अमहद खान ने बताया कि तड़के करीब चार बजे उनका निधन हो गया।

उनकी अंत्येष्टि आज टोरंटो के कब्रिस्तान में की जाएगी।

Tags :